
यूपी प्रभारी हमारी प्रियंका दीदी के आह्वान पर और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्री Ajay Kumar Lallu ji के निर्देश पर #सहारासमूह एवं #पल्ससमूह द्वारा जनता की गाढ़ी कमाई करोड़ों रुपए हड़प ली गई है ।जनता के पैसे कंपनियां वापस नहीं कर रही हैं ।
अतः सुनियोजित तरीके से जनता की गाढ़ी कमाई की लूट के खिलाफ दिनांक 4 जनवरी 2022 को 12: बजे दोपहर कचहरी धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जोनल प्रभारी आदरणीय श्री उपेंद्र सिंह जी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एटा जिला के प्रभारी आदरणीय श्री मुनेंद्र पाल राजपूत होंगे समस्त एआईसीसी पीसीसी युवा कांग्रेस एनएसयूआई महिला कांग्रेस अल्पसंख्यक कांग्रेश एवं समस्त फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारीगण शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी वार्ड अध्यक्षगण एवं मोहल्ला अध्यक्ष एटा शहर की विधानसभाओं के आवेदित प्रत्याशीगणों से निवेदन है कि समय से पहुंचकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाएं