
पैसे के विवाद लेकर युवक पर किया कुड़क्का से जानलेवा हमला
ग्राम- रसीदपुर माफी
थाना- मारहरा
जनपद- एटा के अंतरगत बबलू पुत्र प्रेमपाल ने संदीप पुत्र विजय सिंह जाटव से पाँच सौ रूपए उधार लिए थे जब संदीप ने अपने पैसे बापिस मांगे तो बबलू ने मना कर दिया जिससे संदीप बबलू के घर पर धमकी देकर आया और शाम को 5 बजे करीब काम करके बाइक से लौट रहे बबलू पर संदीप ने कुड़क्का से सिर पर हमला करके भाग गया जिससे बबलू को सिर पर गंभीर चोट लगी और बाद में पहुचे बबलू के पिता ने बबलू को एटा के जिला अस्पताल मे भर्ती कराया