
एटा।वैश्य एकता परिषद ने जिलाधकारी महोदय से की मुलाकात
कल 1 जनवरी को तहसील दिवस में व्यस्त रहने के कारण आज नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनायों के साथ जिलाधिकारी महोदय से वैश्य एकता परिषद एटा टीम ने वैश्य समाज के हितेषी रहे स्व. श्री संदीप गुप्ता हत्याकांड मुद्दे उनके परिजनों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की ।
साथ ही मानवता के लिए समर्पित रहे सैकड़ों लोगों की जान बचाने वाले स्व. श्री रविंद्र राठौर (गोताखोर) के परिजनों को भी आर्थिक सहायता के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की जिस पर जिलाधिकारी महोदय एटा ने स्व. श्री रविंद्र राठौर गोताखोर का निवास फीरोजाबाद जनपद में होने पर फीरोजाबाद जिलाधिकारी महोदय को रविंद्र राठौर के परिजनों की अधिक से अधिक मदद एवम सहयोग के लिए पत्र निर्गत करने का स्टेनो महोदय को तत्काल निर्देश दिया
इस अवसर पर मेरे साथ कार्यकारिणी के आनंद गुप्ता , मृदुल गुप्ता , प्रशान्त गुप्ता गांधी , सचिन गुप्ता उपस्थित रहे