
एटा ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत बॉश कम्पनी द्वारा चलाये जा रहे ब्रिज प्रोग्राम में प्रशिक्षरार्थियों को टूल किट वितरित की गईं, कार्यक्रम की मुख्त अतिथि एटा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीरा गांधी ने टूल किट वितरित की, इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम से युवा वर्ग अपना स्वरोजगार स्थापित तथा नौकरी करके अपना भविष्य सवार सकता है, इस अवसर पर बॉश द्वारा अधिकृत ट्रेनर ,एटा ट्रेनिग इंस्टीट्यूट, की इंचार्ज निशा खान ने बताया कि तीन माह तक चलने स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम का मक़सद युवा वर्ग को वयवसाय , मार्केटिंग आदि की जानकारी देकर उनका प्लेसमेंट कराया जाता है, जो देश भर में बॉश कम्पनी द्वारा संचालित ब्रिज सेंटर ट्रेनिंग देकर कार्यक्रम चला रहे हैं, इस अवसर पर सन्स्थान द्वारा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया, इस अवसर पर मुस्कान सेफी, निगहत सेफी, हिना कौसर, रुक़य्या, खुशबू , शुमायला, रंजीत यादव, अंशुमान सोलंकी, मोहम्मद उमेर, अभिषेक मिश्रा, नाहिद, शीतल जादोंन, शेफ़ाली, मुस्कान कुरेशी, सहित तमाम छात्र- छात्राएं मौजूद थीं