माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ का मामला

एलजी मनोज सिन्हा ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश
प्रधान सचिव (गृह) करेंगे जांच की अगुवाई।
वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, मरने वालों में यूपी के 4 लोग..
मृतकों की पहचान यूपी के गाजियाबाद स्थित विक्रम सिंह की पत्नी 35 वर्षीय श्वेता सिंह, सहारनपुर स्थित सालापुर के रहने वाले 35 वर्षीय धर्मवीर सिंह, सहारनपुर के ही रहने वाले विक्रमपाल सिंह के 38 वर्षीय पुत्र विनीत कुमार और गोरखपुर के रहने वाले सतप्रकाश सिंह के 30 वर्षीय बेटे प्रताप सिंह के रूप में हुई है.
अधिकारियों ने बताया कि नए साल की शुरुआत पर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. वरिष्ठ अधिकारी और श्राइन बोर्ड के प्रतिनिधि मौके पर मौजूद हैं. अधिकारियों ने कहा कि मंदिर खुला है और अंतिम रिपोर्ट आने तक श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे थे.
हेल्पलाइन नंबर इस हादसे हादसे के बाद प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन नंबर- 01991-234804, 01991-234053
अन्य हेल्पलाइन नंबर:
पीसीआर कटरा – 01991232010/9419145182
पीसीआर रियासी – 0199145076/9622856295
डीसी कार्यालय रियासी नियंत्रण कक्ष- 01991245763/9419839557