
*दुकान की छत काटकर लाखों का सामान चोरी – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जट्टारी स्थित पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर एक परचून की दुकान की छत काटकर चोर पचास हजार रुपये की नकदी व सामान चोरी कर ले गए। व्यापारियों में घटना को लेकर रोष है। व्यापारियों का कहना है कि सर्दी के मौसम मे कस्बा जट्टारी में बीते चार दिन में चोरी की यह तीसरी घटना है। चोरों को पुलिस का डर ही नही हैं। कस्बा में बीती रात अलीगढ़ पलवल मार्ग पर देवी मंदिर के निकट बालकिशन लोकेश कुमार किराना मर्चेंट की दुकान है। जिसको बालकिशन व लोकेश निवासी मौहल्ला नई बस्ती रावण टीला जट्टारी चलाते हैं। रोजाना की तरह वह मंगलवार की शाम को दुकान को बंद कर अपने घर चले गए। बुधवार की सुबह जब दुकान आकर खोली तो दुकान की छत कटी हुई व सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। दुकानदार ने दुकान के गल्ले में रखे पचास हजार रुपये नगदी को देखा तो नकदी गायब मिली। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोर दुकान से बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, मेवा आदि लगभग पचास हजार रुपये का कीमती सामान भी चोरी कर ले गए है। कस्बा में इस परचून की दुकान से लगातार तीसरी चोरी है। इससे पूर्व में भी सर्दी के मौसम में इस परचून की दुकान से लगातार दो चोरी हो चुकी है। पीड़ित दुकानदार ने कस्बा पुलिस चौकी में घटना के संबंध में तहरीर दे दी है।