आम के पेंड़ पर फंदे पर झूलता मिला युवक का शव
म्रतक के पिता ने ससुरालजनों पर लगाया हत्या का आरोप

सिढ़पुरा(कासगंज)-जनपद के थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव नगला परसी के बनबारीलाल के खेत मे आम के पेड़ पर 35 बर्षीय युवक का शव लटका मिला । मोहरपाल (35)पुत्र किशनपाल का शव आम के पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला है। सूचना मिलते ही थाना सिढ़पुरा पुलिस व फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंची।फोरेंसिक टीम में मौके से साक्ष्य एकत्रित कर शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम उदेतपुर जनपद एटा रहने वाला मोहरपाल (35) को ससुरालीजन बुलाकर लाये थे वही ससुर शेरसिंह पुत्र रामलाल 22 दिसम्बर को अपने दामाद मोहर पाल को दिल्ली में नौकरी लगवाने के बहाने अपने गांव नगला परसी बुलाया था। 28 दिसम्बर सुबह वह अपने मौसा लेखराज को फोन कर के बताया कि मुझे मेरे ससुराल बालो ने बांधकर मारपीट की है I जब म्रतक के पिता ने अपने बेटे को फोन किया तो मोबाइल बंद था वही म्रतक के पिता ने मोहरपाल के ससुर को फ़ोन किया और पूछा कि मेरा बेटा कंहा है तो ससुर शेरसिंह ने बताया मुझे नही पता तुम्हारा बेटा कंहा है I वही परिवार के लोग उसकी खोजबीन करने लगे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। बुधवार को नगला परसी में बनवारी लाल के खेत मे उसका शव आम के पेड़ पर लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची सिढ़पुरा पुलिस ने मामला संदिग्ध देखते हुए उच्चाधिकारियों को सूचना दी सूचना पर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किये तथा उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्राधिकारी आर के तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। शव को पोस्टमार्टम लिए भेजा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
ग्रामीणों ने हत्या की जताई जा रही आशंका
क्षेत्र में घटना की सूचना पर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों के मुताबिक युवक ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या करके शव को आम के पेड़ पर लटका दिया गया है। क्योंकि रात में बारिश होने के बाबजूद भी म्रतक युवक मोहरपाल के कपडे बिल्कुल भीगे हुए नही थे सब अपने कयास लगाकर बातें कर रहे थे I सिढ़पुरा पुलिस ने भी मामले को संदिग्ध देखते हुए हत्या की संभावना के चलते फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव को फंदे से उतारा। मृतक मोहरपाल (35) की मौत के बाद से उसकी माता और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।खबर लिखे जाने तक सिढ़पुरा पुलिस को कोई तहरीर नही मिली थी।