
फर्जी सिम तैयार करने वाला अमरोहा का शातिर गिरफ्तार – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जिले की साइबर थाना पुलिस ने पेटीएम पर फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी करने वाले गिरोह में शामिल अमरोहा के शातिर को गिरफ्तार किया है। शातिर सिम बेचने की आड़ में फर्जी सिम तैयार करता था। इसके एवज में उसे हर माह लाखों का कमीशन मिलता था।आरोपित ने ठगी करने वाले गिरोह को चार सौ सिम देने की बात स्वीकारी है।गांधीपार्क थाना क्षेत्र के मामू भांजा निवासी डा. पल्लवी के साथ 14 सितंबर को ठगी हुई थी। शातिर ने गूगल पे कस्टमर केयर बनकर उनके खाते से 1.34 लाख रुपये पार कर दिए थे। साइबर थाना पुलिस ने महाराजगंज के कृष्णा नगर निवासी गिरोह के सरगना अफरोज अब्बासी को गिरफ्तार किया था। यह गिरोह किसी भी व्यक्ति के नाम से तीन-चार फर्जी सिम खरीद लेता था। फिर वेबसाइट से उस व्यक्ति का पैन नंबर लेकर पेटीएम पर फर्जी एकाउंट खोल लेते हैं। इस फर्जी एकाउंट से पैसा ट्रांसफर, रिचार्ज, बिल आदि भरने की आड़ में ठगी की जाती थी। एएसपी मनीष शांडिल्य ने बताया कि इसी गिरोह को फर्जी सिम उपलब्ध कराने वाले अमरोहा के थाना कोतवाली नगर के मोहल्ला मोहम्मदी सराय निवासी मोहम्मद जुनैद को इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार की टीम ने गिरफ्तार किया है। जुनैद अपने भाई परवेज के नाम से सिम डिस्ट्रीब्यूट करने की कंपनी चलाता था। खुद इसका एजेंट था। इसी की आड़ में लोगों के आधार कार्ड का इस्तेमाल करके फर्जी कागजात बनाता था, जिससे सिम तैयार करता था। सिम को अपने साथी अमरोहा के साथी आफाक को देता था। जिस सिम से डाक्टर के साथ ठगी की गई थी, वह उन्नाव की एक महिला के नाम से बनाई गई थी। वहीं, पेटीएम अकाउंट में मोदी नगर की महिला का पैन कार्ड लगाया था। गिरोह के पास से दो मोबाइल, एक घड़ी, एक ब्लूटूथ व ढाई सौ रुपये बरामद हुए हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार के अलावा एसआइ मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल अतुल कुमार गुप्ता, लोचन सिंह, सिपाही मयंक गौतम, कंप्यूटर आपरेटर विनीत कुमार शामिल थे।