वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक़ महोदय नगर आगरा को मुस्लिम समाज की तरफ से मुस्लिम समाज के लोगो के साथ दिया शिकायती पत्र..

आगरा।मोती कुंज लोहा मण्डी में हुवे झगड़े को लेकर इलाका पुलिस द्वारा की जा रही एक पक्षी कार्यवाही को लेकर आगरा एस पी सिटी महोदय को अवगत कराया
एस पी सिटी महोदय को अवगत कराया की पुलिस द्वारा निर्दोष लोगो को जेल भेजा गया है तथा बेकसूर लोगो के घरो पर दबीष दी जा रही जिससे आलमगंज छेत्र में भय है लोग रातो में अपने घरो पर नहीं सो पा रहें है
अवगत कराया की जो बे कसूर लोग जेल गए है
उन्हें जल्द ही रिहा कराया जाय तथा उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच किसी ईमानदार अधिकारी से कराई जाय..
उपरोक्त प्रकरण में एस पी सिटी महोदय द्वारा निष्पक्ष जाँच कराये जाने तथा बे कसूर लोगो को जेल से रिहा किये जाने शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा प्रकरण को आला अधिकारीयों के संज्ञान में लाय जाने का आश्वासन दिया है
साथ ही उक्त प्रकरण में संबंधित अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए है
यदि पुलिस द्वारा निर्दोष लोगो का उत्पीड़न किया गया तों संगठन व मुस्लिम समाज द्वारा सड़को पर उतर कर आंदोलन धरना प्रदर्शन किया जायगा अध्यक्ष