
कासगंज।आज कांग्रेस के 137 वें स्थापना दिवस के मौके पर गांधी पार्क गंजडुंडवारा में पटियाली विधानसभा के प्रबल दावेदार ई0 इमरान अली राष्ट्रीय सचिव भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी रविन्द्र दादा ने की इस बैठक में गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई इस कार्यक्रम में ई0 इमरान अली द्वारा सभी वरिष्ठ कांग्रेसियों का शौल उठाकर सम्मान किया और गरीब ज़रूरतमंदों को कंबल बांटकर स्थापना दिवस मनाया गया ।
इस मौके पर ई0 इमरान अली ने कहां इस देश आज़ाद कराने से लेकर इस कांग्रेस को आज यहां तक लाने वाली कांग्रेस है । आज मोदी जी जो कुछ बेच रहें है वो सब कांग्रेस का बनाया हुआ है । रविन्द्र दादा ने कहा इस को जुट रखना ही हमारा और कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य है ।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष आरिफ अली,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष डॉ0 अबरार अली,जिला उपाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय,राकेश गौतम,सुरेश चंद्र मिश्रा,पातीराम शाक्य,सतेंद्र राठौर,गयादीन शाक्य,अशोक मिश्रा,ज़हर हसन नेता जी,सागर वाल्मीकि,रजिया सुल्तान आदि लोग उपस्तिथि रहे ।