
कोरोना के चलते तेजी से घट रही बच्चों की स्कूलों में उपस्थिति – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन से अभिभावक भी डर रहे हैं। बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। निजी से लेकर सरकारी स्कूलों तक में हाजिरी घट गई है। अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए लिखित सहमति देने से कतरा रहे हैं। अभिभावक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की मांग करने लगे हैं। स्कूल प्रबंधक और प्रिंसिपल भी अभिभावकों की मांग पर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के मूड में हैं। आज सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों की बैठक है। इसमें कुछ बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया। आदेश में यह स्पष्ट है कि विद्यालय संचालक बच्चों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं कर सकते। बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए उनके अभिभावकों से लिखित सहमति ली जाए. जो बच्चे स्कूल नहीं आना चाहते, उनके लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की जाए।अभिभावक एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों के लिए अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं आई है। अभिभावक एसोसिएशन ने पहले भी इस समस्या को उठाया था। अब संकट सिर पर आ गया है। सरकार तत्काल प्रभाव से ऑनलाइन कक्षा संचालन का आदेश जारी करे।