
फायरिग मामले में पुलिस ने भाजपा नेता व उसके दो बेटों को भेजा जेल – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – बन्नादेवी क्षेत्र के टाइगर लाज के पास फायरिग के मामले में पुलिस ने आज एक पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इनमें भाजपा नेता लालजी वर्मा, उनके बेटे पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र व मदन शामिल हैं। इधर, पूरे प्रकरण की तह तक जाने के लिए पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।कल शाम को टाइगर लाज के पास गभाना के गांव पैराई निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य पिका व गांव सिकंदरपुर भुकरावली निवासी लालजी सिंह आमने-सामने आ गए थे।जिसमें कई राउंड फायरिग हुई, जिसमें पेट में गोली लगने से पिका घायल हो गए। पिका को वरुण ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां से देररात दिल्ली के मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पिका के भाई की तहरीर पर लालजी व उनके चारों बेटे भगवान सिंह, राजीव वर्मा, नरेंद्र, मदन व सात-आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले में मुकदमा दर्ज कर लिया। रात में ही लालजी को हिरासत में ले लिया गया। वहीं आज लालजी व उनके दो बेटों को जेल भेज दिया। लालजी की तहरीर पर पुलिस ने पिका, दो गनर, ड्राइवर के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट, जानलेवा हमला व धमकी देने में मुकदमा दर्ज किया है.लालजी के बेटे राजीव के पैर में छर्रे लगे थे। राजीव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुकदमे में राजीव भी नामजद है। पुलिस हिरासत में ही उसका इलाज चल रहा है। लालजी के बड़े बेटे भगवान की भी तलाश की जा रही है। पिका पर लगे आरोपों की तस्दीक के लिए पुलिस ने मौके व आसपास के 10 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। इनमें अलग-अलग एंगल की फुटेज अवलोकन किया जा रहा है। पुलिस आरोपितों को चिह्नित कर रही है। पुलिस सभी की सीडीआर भी खंगाल रही है।