
एटा।पीएसी कमांडेंट आदित्य प्रकाश वर्मा ने 39 का पहाड़ा बिना रुके सुनाने पर छात्रा की कक्षा 9 से लेकर कैरियर बनने तक के लिए ली जिम्मेदारी एटा/43 वीं वाहिनी पीएसी एटा परिसर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्रा शगुफ्ता बानो द्वारा 39 का पहाड़ा बिना रुके सुनाया गया। इससे प्रभावित होकर 43 वीं वाहिनी पीएसी एटा के कमांडेंट आदित्य प्रकाश वर्मा ने अत्यंत विलक्षण प्रतिभा की धनी बेटी शगुफ्ता बानो को कक्षा 9 से लेकर कैरियर बनने तक की जिम्मेदारी उठाने का वायदा छात्रा से किया। विदित हो कि आईपीएस अधिकारी आदित्य प्रकाश वर्मा समय-समय पर ऐसी विलक्षण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते रहते हैं। साथ ही गरीब निर्धन वर्ग के लोगों की समय समय पर मदद करते रहते हैं।और गरीब बच्चों को स्कूल जाने के लिए ड्रेस किताबें, जूते आदि देकर पढ़ने के लिए प्रेरित करते रहते हैं।