जन विश्वास यात्रा में विपक्षियों पर जमकर बरसे उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा – रिपोर्ट शुभम शर्मा

जन विश्वास यात्रा में विपक्षियों पर जमकर बरसे उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – डिप्‍टी सीएम ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार का बखान करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा को फिर से सत्‍ता में लाने का मन बना लिया है।योगी हैं तो उपयोगी है बाक़ी सब अनउपयोगी हैं ।जनता ने उन्हें दूसरी बार मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है। उन्‍होंने पिछली सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा इसी अलीगढ़ में हफ़्तों कर्फ़्यू लगता था। पूरे प्रदेश में दंगे होते थे। अब योगी सरकार में कर्फ़्यू क्या होता है लोग यह जानते ही नहीं । एक भी दंगा योगी सरकार ने होने नहीं दिया। जिन अपराधियों से जनता भयभीत रहती थी। अब अपराधी भयभीत रहता है। आज गरीब को मुफ़्त राशन , मुफ़्त इलाज, बच्चों की मुफ़्त पढ़ाई, मुफ़्त गैस कनेक्शन, मुफ़्त बिजली कनेक्शन, किसानों को 6000 रुपए सालाना सम्मान निधि। आज प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बन चुका है। उन्‍होंने योगी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में किए गए कामों की उपलब्‍धियां गिनाईं। उन्‍होंने कहा जनता ने अपना विश्‍वास भाजपा में दिखाया है।उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा दिल्ली गेट चौराहे के निकट है रोड पर इंदिरा नगर के पास यात्रा में शामिल हुए । इसके बाद बारहद्वारी रेलवे रोड , मीनाक्षी पुल , रामघाट , कल्याण मार्ग पर सी चौराहा होते हुए हरदुआगंज में स्वागत भाषण दिया यहां पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया इसके बाद अतरौली के 12 नंबर नरौरा में भी स्वागत भाषण , छर्रा विधानसभा क्षेत्र में स्वागत हुआ। जन विश्वास यात्रा का खैर रोड पर भव्य स्वागत किया गया। जगह जगह फूल मालाओं को लेकर भाजपा कार्यकर्ता खड़े रहे। यात्रा निकलते ही फूलों की बारिश शुरु कर दी गयी। आतिशबाजी भी की गयी। जन विश्वास यात्रा में शामिल हुए एमएसएमई मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि हर तरफ भाजपा की जय जयकार है। हर तरफ भव्य स्वागत हो रहा है। उदय भान सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने जनता के लिए इतना काम किया है कि जनता कभी भाजपा को भूलने वाली नहीं है। भाजपा ने देश को समृद्ध और सशक्त बनाने का काम किया है गरीब, मजदूर, किसान, नौजवान सभी के लिए पार्टी ने काम किया है, जिससे हर वर्ग भाजपा के साथ है। यात्रा में प्रदेश सरकार में मंत्री संदीप सिंह, सांसद राजवीर सिंहतथा अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks