
डीएम ने कलक्ट्रेट में मातृत्व कक्ष का फीता काटकर किया लोकार्पण – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कलेक्ट्रेट में विभिन्न प्रकार की समस्याओं, शिकायतों के निस्तारण एवं निराकरण के लिए आने वाली महिलाओं को एक नई सौगात देते हुए मातृत्व कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट जनपद का सचिवालय होता है। यहां हर रोज महिलाओं को किसी न किसी कार्य के लिए आना ही होता है। कलेक्ट्रेट आने वाली माताओं के सामने अपने बच्चों को दूध पिलाने की एक बड़ी समस्या रहती है। उन्होंने कहा कि मातृत्व कक्ष के खुल जाने पर माताएं अपने शिशुओं को बिना किसी असहजता से दूध पिलाने के साथ ही बच्चों की केयर भी अच्छे से कर सकतीं हैं।जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे. जो कि स्वयं एक महिला आईएएस अधिकारी हैं,ने मातृत्व को सम्मान देते हुए कलेक्ट्रेट में मातृत्व कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल, अपर जिलाधिकारी नगर राकेश कुमार पटेल, एसडीएम गभाना भावना विमल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।