
सड़क किनारे मिले युवक के शव की नहीं हो सकी शिनाख्त – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव चौधाना भट्टा के निकट सोमवार की शाम एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ देख काफी संख्या में राहगीर एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले कागजों के आधार पर मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक के शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से मृतक के शव को अलीगढ़ पोस्टमार्टम की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस मृतक युवक की शिनाख्त में जुटी हुई है।