
नकली आभूषण थमाकर दुकानदारों को ठगा – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – कस्बा चंडौस में एक ठग नकली आभूषण थमाकर छह दुकानदारों को ठग ले गया। स्वर्णकारों ने कोतवाली में तहरीर दी है।स्वर्णकार शैलेंद्र वार्ष्णेय पुत्र रमेश चंद्र गुप्ता ने बताया के कस्बा के एक व्यक्ति के साथ एक राजस्थानी व्यक्ति उनकी दुकान पर आया। उसने कुछ चांदी के आभूषण दिखाए और उनके बदले में दूसरे गहनों की मांग की। गहनों को परखने के बाद उस व्यक्ति को गहने दे दिए। जिसके बाद वह व्यक्ति बारी-बारी से पांच अन्य दुकानों पर भी गया और यही प्रक्रिया अपनाई और गहने लेकर रफूचक्कर हो गया।स्वर्णकारों ने जब व्यक्ति द्वारा दिए गए पुराने गहनों को गलाया तो उन पर एक मोटी चांदी की परत थी। अंदर तांबा निकला। शैलेंद्र वार्ष्णेय ने आसपास के ज्वेलर्स से भी पूछताछ की तो सभी ने गहनों को गलाकर देखा तो सभी के अंदर तांबा निकला। ठगी का आभास होने पर जब राजस्थानी व्यक्ति को लाने वाले कस्बा के ही व्यक्ति से पूछताछ की तो वह साफ मुकर गया। व्यापारियों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।