
शिक्षकों का महासम्मेलन 22 को प्रातः 10:00 बजे से कृष्णांजलि में – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अलीगढ़ के बैनर तले 22 दिसंबर कृष्णांजलि नाट्यशाला नुमाइश मैदान में होगा। शिक्षक महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर संगठन के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक संगठन के अध्यक्ष डॉ राजेश चौहान की अध्यक्षता में हुई। डॉ राजेश चौहान ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षकों की समस्याओं को लेकर 22 दिसंबर बुधवार को शिक्षकों का एक महासम्मेलन कृष्णांजलि नुमाइश मैदान में प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक होगा। जिसकी रूपरेखा तय कर दी गई है। संगठन में मुख्य वक्ता संगठन के मुखिया ओमपाल, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री होंगे। उनके साथ अखिल भारतीय स्तर के एवं प्रांतीय स्तर के पदाधिकारियों के साथ जनपद के समस्त शिक्षा अधिकारी एवं प्रशासन के अधिकारी शिरकत करेंगे। जिला कोषाध्यक्ष कैलाश रावत ने बैठक की समीक्षा कर सभी ब्लॉकों से अपील की अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक प्रतिभाग करें इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ से अवकाश करा दिया जाएगा। जिसमें सभी शिक्षक निर्भीक होकर सम्मेलन में पहुंचेंगे और अपने ब्लॉक की समस्याओं को उठाएंगे संगठन की तरफ से सभी शिक्षक प्रतिभागियों को संगठन की पत्रिका, कैलेंडर इत्यादि भेंट की जाएगी जिनसे वो लाभान्वित होंगे बैठक में सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष एवं जनपद की कार्यकारिणी ने प्रतिभाग किया। बैठक में मुख्य रूप से प्रतिभाग करने वाले धर्मेंद्र कुमार, संदीप सिंह, अशोक कुमार शर्मा, भानु प्रताप सिंह, रणवीर सिंह यादव, भारत भूषण सिसोदिया, ब्रजपाल सिंह, मंजू गौतम, पूनम गुप्ता, प्रीति शर्मा, उपेंद्र कुमार बघेल, संजय गुप्ता, यशपाल सिंह बिष्ट,n संजय भारद्वाज, नवीन कुमार, राहुल पचौरी, राहुल पुरोहित, मुकेश कुमार, माहेर जरा, डॉ निदा ख़ान, सुशील कुमार गुप्ता, मनोज गुप्ता, डॉ विजय पाल सिंह, आदि की उपस्थिति मौजूद रही।