किसी भी दल से किसान नेताओं के चुनाव लड़ने पर पूरे देश में अखिल भारतीय किसान सहयोग करेगी

10 जनवरी को प्रस्तावित किसान महापंचायत एवं एटा से लखनऊ को पैदल यात्रा सफल बनाने के लिए जनसंपर्क किया

किसी भी दल से किसान नेताओं के चुनाव लड़ने पर पूरे देश में अखिल भारतीय किसान सहयोग करेगी

एटा। आज दिनांक 19.12.2021 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने मलावन के पास हाईवे स्थित गांव कंगरोल में किसान, नौजवानों की बैठक कर अब तक चले दिल्ली आंदोलन में सहयोग करने के लिए उपस्थित किसान साथियों का आभार प्रकट किया एवं एटा जिला मुख्यालय पर 10 जनवरी को प्रस्तावित किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए अभी से निरंतर जनसंपर्क करने के लिए अपील करते हुए बताया कि एमएसपी गारंटी कानून जब तक नहीं बन जाता है और आवारा पशुओं से किसानों को निजात नहीं मिल जाती तब तक किसानों के विभिन्न मुद्दों पर संगठन का आंदोलन चरणबद्ध तरीके से निरन्तर जारी रहेगा जिसमें सभी किसान नौजवानों का सहयोग अतिआवश्यक है 10 जनवरी को एटा में किसान महापंचायत कर संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता लखनऊ के लिए पैदल मार्च शुरू करेंगे जिसका प्रथम पड़ाव मलावन पर होगा उक्त पड़ाव के लिए समुचित व्यवस्थाएं जुटाने सहित यात्रा एवं महापंचायत को सफल बनाने के लिए हम सभी को अभी से जुटने की आवश्यकता है निश्चित रूप से किसान और नौजवान संगठित होकर के नहीं लड़ेंगे तमाम भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी चाहे सरकार कोई आए और चाहे कोई जाए हमेशा पीढ़ी दर पीढ़ी किसान, मजदूरों को लूटते रहेंगे इसलिए जरूरत है कि हम सब लोग अपने संगठन को मजबूत करते हुए किसानों की लाठी को इतनी ताकतवर बनाए कि कोई भी दुष्ट प्रवृत्ति का अधिकारी कर्मचारी चाह कर के भी हम लोगों की तरफ़ गलत दृष्टि से देखने का साहस न जुटा पाए इसलिए हम सबको संगठित होकर के निरंतर संघर्ष करने की जरूरत है यह पैदल यात्रा और महापंचायत उत्तर प्रदेश के किसानों नौजवानों का भविष्य एवं रुख स्पष्ट करने का काम करेगी जो सरकार किसान, मजदूर, नौजवानों के लिए काम करेगी वही देश पर राज करेगी अन्यथा की स्थिति में किसान, मजदूरों के द्वारा राजनीतिक दलों को सबक सिखाने का काम किया जाएगा किसानों ने अपने वक्तव्य में कहा कि अगर संसद भवन के अंदर बड़ी संख्या में किसान सांसद होते तो इतने लंबे समय तक सरकार के खिलाफ किसानों को आंदोलन नहीं करना पड़ता और 700 से अधिक किसानों की शहादत भी नहीं होती कहीं ना कहीं हम सभी को इस चिंतन और मनन करने की जरूरत है कि चाहे दल कोई भी हो अगर उत्तर प्रदेश और पूरे देश में कहीं भी जो लोग इमानदारी के साथ तब तक किसानों के लिए काम करते रहे हैं उनको चुनाव में उतारने का काम करेगी तो पूरे देश के किसानों को सम्पूर्ण ताकत के साथ चुनाव लड़ाकर जिताने का काम करना चाहिए और अखिल भारतीय किसानों के पदाधिकारी कार्यकर्ता भी आवश्यकता पड़ने पर कोर कमेटी से परामर्श उपरांत प्रचार प्रसार के लिए पूरे देश के कोने कोने में तमाम किसान नेताओं को जिताने के लिए काम करेगी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह,डॉ बलबीर सिंह, जदुवीर सिंह नेताजी, बदन सिंह प्रधान, पप्पू, कोमल सिंह, बंटी, दिनेश चंद्र, कमलेश चंद्र सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks