
#Etah…
(KNLS LIVE)
समाधान दिवस में डीएम व एसएसपी ने सुनी शिकायतें
◾️ठण्ड से बचाव हेतु निराश्रित, गरीब महिला, बुजुर्गों को डीएम, एसएसपी ने वितरित किए कम्बल
◾️जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, एसएसपी उदय शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से तहसील जलेसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना।
◾️जलेसर तहसील में फरियादियों द्वारा विभिन्न समस्याओं से संबंधित कुल ५० शिकायतें प्रस्तुत की गई जिसमें से चार का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
◾️एडीएम वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह ने तहसील अलीगंज में जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान ३१ शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें तीन का निस्तारण किया गया।
◾️तहसील एटा सदर में एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह, एसडीएम शिव कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर, तहसीलदार चन्द्र प्रकाश सिंह आदि ने जनसमयाओं को सुना, इस दौरान प्राप्त ६९ शिकायतों में से ४ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।