
बांस-बल्लियों पर टंगे बिजली के तार, कांग्रेसी नेता ने दिया अल्टीमेटम – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – शहंशाहबाद में बिजली व्यवस्था को लेकर शनिवार को लोगों ने सड़कों पर आकर विरोध प्रकट किया। इलाके के लोगों की सूचना पर कांग्रेस नेता व कोल विधानसभा क्षेत्र से दावेदार आगा यूनुस भी पहुंचे। लोगों ने बताया कि खंभे के अभाव में बिजली के तार जमीन तक झूल रहे है। किसी तरह तारों को बांस-बल्ली के सहारे अपनी सुरक्षा करने को मजबूर हैं। आए दिन बिजली के तारों के जगह जगह लटके होने से स्पार्किंग हो जाती है। आगा यूनुस ने लोगों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर हालात का जायजा लिया। लोगों ने कहा कि लोगों ने काफी खौफ है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बार-बार शिकायतें की, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। आगा यूनुस ने अधीक्षण अभियंता (शहरी) एसके जैन से कहा कि बिजली विभाग लोगों की जान के साथ खेल रहा है। एसडीओ को भेजकर इन चार से पांच गलियों में खंभे लगवाकर तार ऊंचे और व्यवस्थित कराए। एसई के निर्देश पर एसडीओ सौरभ मौके पर पहुंचे। लोगों ने एक-एक गलियों में चौखट तक लटक रहे तारों और बांस-बल्ली से ऊंचे किए गए तारों को दिखाया। एसडीएम ने आश्वासन देकर लौट गए। आगा यूनुस ने कहा, उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग पूरे देश मे सबसे ज्यादा बिजली बिल लेकर जनता के साथ आर्थिक लूट कर रहा है, दूसरी ओर खंभे तक नहीं। उन्होंने अधिकारियों से कहा तत्काल सभी जगहों पर खंभे लगाकर तार ऊंचे किए जाएं। यदि ऐसा नहीं हुआ तो जल्द ही स्थानीय लोगों के साथ विभागीय दफ्तरों का घेराव किया जाएगा।