जलेसर में बैंड बाजों के साथ विद्याराम का निकाला विमान
लोगों ने मृतक पंडित जी को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की–अंतिम विदाई दी

एटा। जलेसर के जाने माने विद्याराम पंडित जी का बुधवार को निधन हो जाने पर जलेसर में गुरुवार को धूम धाम तथा बैंड बाजों के साथ नगर में उनका विमान निकाला गया। विमान के मोहल्ला जोशियान से शुरू हुआ जो नगर के मोहल्ला शंकर पुरी केनरा बैंक चौराहा बड़ा बाजार शेर गंज तहसील रोड आगरा चौराहा से होकर पुरानी पेट्रोल पंप से होते हुए गंगेश्वर श्मशान घाट श्री विद्या राम का अंतिम संस्कार किया गया। वही इस दौरान नगर के लोग एवं समाज के लोगों ने उनको अंतिम विदाई दी और उनको नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आपको बताते चलें कि विद्याराम पंडित जी की उम्र लगभग 85 वर्ष के थे। बीते दिनों से उनकी तबीयत खराब थी उनका आगरा के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था वही स्वास्थ्य में सुधार था बुधवार की रात्रि में अचानक तबीयत खराब होने पर हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया। निधन होने की खबर जब नगर एवं समाज के लोगों हुई तो लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। गुरुवार की सुबह विद्याराम पंडित जी का शव हॉस्पिटल से उनके निवास जलेसर पहुंचा तो लोगों के आंखों में आंसू छलक ने लगे। वही श्री विद्या राम का विमान फूलों एवं गुब्बारों से सजाया गया। और उनका जलेसर नगर में बैंड बाजों से विमान निकाला गया। विमान यात्रा में समाचार पत्र हिंदी दैनिक आज के फोटो रिपोर्टर सचिन शर्मा ने मृतक विद्याराम पंडित जी को कांदा दिया। विमान में मुख्य रूप से आनंद– चमन प्रकाश रवि सहित समाज के लोग विमान में शामिल थे।