
एटा।महाकवि सूर स्मारक इण्टर कालिज सूरकुटी रूनकता सिकन्दरा आगरा के छात्र व छात्राओ को अग्नि शमन सुरक्षा सम्वंधी प्रशिक्षण देते हुए रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0 शिवदयाल शर्मा जनपद आगरा आज दिनांक 17.12.21.को श्री शिवदयाल शर्मा रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0 ने महाकवि सूर स्मारक इण्टर कालिज सूरकुटी रूनकता सिकन्दरा आगरा के छात्र व छात्राओ को अग्नि शमन सुरक्षा सम्वंधी जानकारी दी गई तथा ग्रामीण क्षेत्रो मे आग लगने के कारणो व वुझाने की भी जानकारी दी गई । तथा एल पी जी गैस सिलेंडर पर खाना व चाय वनाते समय आग लगने पर आग वुझाने की व वुझातै समय सावधानी बरतने की भी जानकारी दी गई । तथा कोराना को देखते हुए सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन के भी सुझाव दिये गये । तथा साथ ही साथ सी.एफ.ओ ने छात्र व छात्राओ को फायर स्टेशन के आपातकालीन टेलीफोन नंबरो की भी जानकारी दी गई । मौके पर उपस्थित principal sri नरेन्द्र कुमार लवानिया व स्टाफ प्रेम वीर सिंह, सुरेश कुमार, मधू , श्वेता सिंह चारग आदि ने इस कार्य की काफी प्रशंसा एव सराहना की ।