
एक ऐसा गांव जहां ग्रामीण नहीं खरीदते बिजली के उपकरण – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जलाली इलाके में धनीपुर ब्लाक के गांव शाहजहांपुर ऊँचे में आजादी के 73 साल बाद भी बिजली को लोग तरस रहे हैं। अभी भी गांव में लालटेन युग चल रहा है। करीब आठ साल पहले जब गांव में बिजली विभाग द्वारा बिजली के खंभे लगाकर तार खींचे गए। तब गांव के लोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा । बावजूद उन तारों में आज 8 साल बाद भी बिजली नहीं दौड़ सकी। ग्रामीणों ने बिजली अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक कई बार चक्कर लगाए लेकिन आज तक कोई नतीजा नहीं निकला। आज भी लोग गांव में लालटेन युग में जी रहे हैं। गांव के दलवीर सिंह ने बताया गांव की आबादी करीब 1800 की है। बच्चे आज भी लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करते हैं। मोबाइल की बैटरी चार्ज कराने के लिए 4 किलोमीटर जलाली जाना पड़ता है। गांव में बिजली ना होने पर लोग शादियों में मिलने वाले बिजली के उपकरण लेने से मना कर देते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्रीय छर्रा विधायक ठाकुर रविंद्र पाल सिंह जीतने के बाद आज तक गांव में नहीं आये।