
मोपेड सवार युवक को टाटा 407 ने रौंदा, मौके पर मौत – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवाला खुर्द निवासी नवाब खां (28 वर्षीय)पुत्र समसुद्दीन खान बुधवार की शाम मोपेड से शिवाला कला के लिए जा रहा था इसी दौरान तेज गति से आती टाटा 407 ने मोपेड सवार नवाब खां को रौंद दिया जिसमें नवाब खां की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना होते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस पीआर 0735 ने सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही ग्रामीणों ने टाटा 407 का रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लिया और पुलिस को दे दिया। पुलिस रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर टाटा 407 और उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।