
बाइक सवार युवक को कार ने मारी टक्कर, युवक की मौत – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना गंगीरी क्षेत्र के गांव मझोला निवासी कीरत पाल (23) पुत्र रामेश्वर दयाल नोएडा में प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। बुधवार की सुबह वह बाइक से नोएडा के लिए जा रहा था, इसी दौरान गांव से निकलते ही स्विफ्ट कार उसे तेजी से रोंदते हुए निकल गई। घटना देख आसपास के राहगीर और ग्रामीण एकत्रित हो गए। युवक की पहचान करते हुए उसके परिजनों को सूचना दे दी। सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। वहीं घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।