
पाली मुकीमपुर क्षेत्र में वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के गांव दुर्गा टोडरपुर निवासी नेतराम (50 वर्षीय) पुत्र यादराम पास के ही मोहम्मद सोई हुसैनपुर के पास भट्टे पर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था आज सुबह भट्ठे पर नेतराम काम करने के लिए गया लेकिन वह भट्टे पर नहीं पहुंचा और बच्चे के पास आम के बाग में आम के पेड़ पर अंगूठे से फांसी लगाकर झूल गया। राहगीर और किशोर बाग से होकर निकल रहे थे तभी उन्होंने देखा कि पेड़ पर फांसी के फंदे पर एक शव लटका हुआ है, यह देख उन्होंने शोर मचा दिया, शोर शराबा सुनकर काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं मृतक की जेब से मिले मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।