
नुमाइश का भव्यता एवं सुरक्षा के साथ कोविड प्रोटोकॉल के तहत होगा आयोजन – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में नुमाइश मैदान स्थित सभागार में पुलिस-प्रशासनिक एवं विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त किये गये मजिस्ट्रेट्स के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने जनपदवासियों को आश्वस्त किया कि अलीगढ़ की ऐतिहासिक नुमाइश को पूरी भव्यता एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के तहत आयोजित किया जाएगा। किसी भी बड़े आयोजन के सफल क्रियान्यवन में क्राउड मैनेजमेंट एवं साफ-सफाई व्यवस्था के साथ ही विभिन्न मंचों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के उपरान्त दर्शकों को सफलतापूर्वक पूर्ण सुरक्षा के साथ बाहर निकालना भी महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि नुमाइश में लगने वाली दुकानें निर्धारित दर पर ही आवंटित की जाएं, कहीं कोई अवैध वसूली न हो। देश एवं प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आने वाले दुकानदारों एवं झूले वालों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी पब्लिक हैल्थ एवं सेक्युरिटी के लिए कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नुमाइश के दौरान काफी मात्रा में खाने-पीने की दुकानें एवं स्टॉल लगेंगे जिनसे बड़ी मात्रा में वेस्ट खाद्य पदार्थ निकलेंगे, ऐसे में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सुनिश्चित करें नुमाइश मैदान के आसपास के क्षेत्र में आवारा एवं निराश्रित जानवर और बन्दर न घूमने पाएं।डीएम ने कहा कि नुमाइश में आने लोगों विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा एवं सुविधा का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि नुमाइश का आयोजन 10 जनवरी तक होना है ऐसे में यदि सामाप्ति के पूर्व आदर्श आचार संहिता लागू होती है तो शेष कार्यक्रम आदर्श आचार संहिता के अनुसार आयोजित कराए जाएं।एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि नुमाइश के सफल आयोजन के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की नियुक्ति कर दी गयी है और स्पेशल नाइट्स व अन्य वीवीआईपी कार्यक्रमों के लिए अतिरिक्त पुलिस एवं सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। बैठक में सीडीओ अंकित खण्डेलवाल, एडीएम प्रशासन डीपी पाल, एडीएम वित्त विधान जायसवाल समेत पुलिस एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।