गंदगी करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने चलाया अभियान – रिपोर्ट शुभम शर्मा

गंदगी करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने चलाया अभियान – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – शहर की सफाई व्यवस्था को व्यवस्थित और प्रभावी बनाने के लिए प्रयासरत नगर आयुक्त गौरांग राठी ने अनावश्यक गंदगी और बार-बार कूड़ा डालकर अलीगढ़ की सफ़ाई व्यवस्था को ख़राब करने वाले लोगों के विरुद्ध अब कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।नगर आयुक्त ने अपने सभी अधीनस्थों को ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी फोटोग्राफी वीडियोग्राफी कराते हुए उनके विरुद्ध नगर निगम अधिनियम और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत सख्ती से पेश आने के निर्देश दिए हैं जबकि नगर आयुक्त के निर्देश पर मंगलवार को नगर निगम के स्वास्थ्य महकमे ने किशनपुर चौराहे से मीनाक्षी पुल तक सड़क के दोनों साइडों पर गंदगी कूड़ा करकट सड़क नाले नाली में डालने ट्रैफिक बाधित करने वाले 21 लोगों पर कार्यवाही करते हुए आठ हजार चार सौ रुपये जुर्माना लगाया और कड़ी चेतावनी दी।नगर आयुक्त गौरांग राठी ने कहाकि सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शहर के हर एक नागरिक को अपनी सोच को स्मार्ट बनाना होगा अपने शहर को अपना घर समझे। कूड़ा कूड़ेदान में डालें सड़क नाले व पटरी पर अतिक्रमण न करें एक बार कूड़ा उठ जाने के बाद दोबारा थोड़ा ना फेंकने को अपनी आदत बनाने की कोशिश यदि शहर का हर एक नागरिक करें तो निश्चित रूप से शहर की सफाई व्यवस्था में रिकॉर्ड सुधार होगा।इस दौरान यहां किशनपुर से मीनाक्षी पुल तक चले अभियान में प्रवर्तन प्रभारी कर्नल निशीथ सिंघल,स्वच्छता निरीक्षक रमेश चंद सैनी और डॉ. रामजी लाल आदि साथ थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks