
कैंटर ने बाइक सवार युवक को रौंदा मौके पर मौत – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना टप्पल के कस्बा जट्टारी पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार को कैंटर ने मारी टक्कर बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक हुई मौत। जानकारी के अनुसार हरवीर 28 वर्षीय पुत्र विजय सिंह निवासी रामनेर थाना जेवर जट्टारी कस्बे में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था, जट्टारी से शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस घर के लिए बाइक द्वारा जा रहे था, इसी दौरान कैंटर ने हरवीर की बाइक को रौंद दिया जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना घटित होते ही कैंटर चालक कैंटर छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना देखी स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है पुलिस कैंटर चालक की तलाश में जुटी है। वहीं मृतक की जेब से मिले मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दे दी सूचना मिलते ही परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।