
अनियंत्रित कार पलटी एक की मौत 3 घायल – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव चमन नगरिया निवासी कृष्ण कुमार 24 वर्षीय पुत्र महेंद्र सिंह रविवार की शाम अपने दोस्त दीपक राजा रोहित के साथ कार से अतरौली शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। सोमवार की सुबह तड़के चारों दोस्त कार द्वारा वापस घर के लिए लौट रहे थे इसी दौरान खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव अंडला के पास किसी बहन को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई घटना में कृष्ण कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसके साथ ही दीपक राजा रोहित घायल हो गए। घटना देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को निकाला और घर को सीधा किया। पुलिस ने चारों भाइयों को अलीगढ़ जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया जहां डॉक्टर ने कृष्ण कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।