रेल आंदोलन – दिल्ली में गूंजी एटा रेल विस्तार की मांग

रेल आंदोलन – दिल्ली में गूंजी एटा रेल विस्तार की मांग।

शहरी विकास मंत्री से मिले रघुनंदन।
सांसद साक्षी महाराज ने भी किया समर्थन।
15 दिसंबर से शुरू होगा चरणबद्ध आंदोलन।

एटा 13 दिसंबर एटा रेल लाइन को विस्तारित कर कासगंज से जोड़े जाने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है आज रेल लाइन विस्तार का मुद्दा दिल्ली में गूंजा। रेल लाइन का विस्तार को लेकर आंदोलन चला रहे संयुक्त रेल विस्तार संघर्ष मोर्चा के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता डॉ प्रदीप रघुनंदन के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में प्रथम चरण के क्रमबद्ध आंदोलन के तहत आज सांसदों एवं केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर एटा रेल लाइन को विस्तार किए जाने और कासगंज से जोड़े जाने को लेकर व्यापक चर्चा की। मंत्री और सांसद ने इस दिशा में त्वरित कार्यवाही करते हुए जनहित को दृष्टिगत रखते हुए केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिख तत्काल प्रभावी कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया जिससे एटा रेल लाइन को कासगंज से जोड़ा जा सके और जनता को सर्वोत्तम लाभ मिल सके। आज प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात रेल मंत्री से तय थी लेकिन अपरिहार्य कारणों की वजह से यह संभव नहीं हो पाई।
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री से मुलाकात कर जनहित में एटा जनपद रेल लाइन विस्तार की मांग को उठाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता डॉ प्रदीप रघुनंदन ने कहा कि जनहित में एटा को कासगंज से जोड़ाजाना अति आवश्यक है। इससे न सिर्फ एटा की जनता को एटा से लखनऊ और दिल्ली तक ट्रेन यातायात की सुविधा प्राप्त होगी बल्कि इसका सीधा लाभ व्यापारियों को भी मिलेगा और उनका व्यापार समृद्ध होगा। डॉ रघुनंदन ने कहा कि सन 1952 में एटा जनपद में रेल लाइन की स्थापना हुई थी और एटा से टूंडला तक पैसेंजर ट्रेन का संचालन प्रारंभ हुआ था जो जस का तस है l आज तक इस लाइन को न तो ऊंची कृत किया गया और नहीं विस्तारित किया गया l जिसके कारण एटा का विकास अवरुद्ध है और यहां जनमानस में आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दो दशकों से यहां के सामाजिक और राजनीतिक प्रतिनिधि लगातार रेल लाइन विस्तार को लेकर आंदोलन चलाते रहे हैं जिसकी फल स्वरुप वर्ष 2017 में सर्वे कराकर रेल मंत्रालय ने बजट का प्रावधान कर दिया था मगर अब तक घोषित बजट प्राप्त न हो पाने के कारण एटा से कासगंज रेल लाइन को जोड़ा जाना संभव नहीं हो सका है।
डॉ रघुनंदन ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल के लोग आज उन्नाव के माननीय सांसद साक्षी महाराज से भी मिले उन्होंने एटा की रेलवे लाइन विस्तार को जनता के हित में बताते हुए इस संबंध में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पत्र लिखा।
प्रतिनिधिमंडल ने आज रेल भवन जाकर रेल मंत्री के विशेष कार्याधिकारी विक्रांत शर्मा से मुलाकात का रेल मंत्री के नाम एक ज्ञापन भी उन्हें उपलब्ध कराया जिस पर विशेष कार्य अधिकारी महोदय ने रेल मंत्री की ओर से त्वरित कार्यवाही किए जाने का भरोस प्रतिनिधियों
को दिलाया।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सेना अधिकारी ठाकुरदास फौजी, समाजसेवी हाकिम सिंह वर्मा प्रधान सत्येंद्र कुमार प्रवीण वर्मा वैभव मिश्रा नीरज शर्मा मोहम्मद कामिल याकूब खान डॉ आर के शर्मा सहित दर्जनभर लोग उपस्थित थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks