श्री काशीविश्वनाथ धाम के नये स्वरूप का PM मोदी ने किया लोकार्पण-: बनारस
PM मोदी का सम्बोधन-

काशी के सभी बंधुओं के साथ बाबा विश्वनाथ के चरणों में हम नमन करते हैं… हमारे पुराणों में कहा गया है कि जैसे ही कोई काशी में प्रवेश करता है, सारे बंधनों से आज़ाद हो जाता है,’काशी तो अविनाशी है, यहां एक ही सरकार है, जिनके हाथ में डमरू है उनकी सरकार है, जहां गंगा अपनी धारा बदलकर बहती हो, उस काशी को भला कौन रोक सकता है’मैं आज हर उस श्रमिक भाई-बहनों का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिनका पसीना इस इस भव्य परिसर के निर्माण में बहा है। कोरोना के इस विपरित काल में भी उन्होंने यहां पर काम रुकने नहीं दिया,हमारे कारीगर, हमारे सिविल इंजीनयरिंग से जुड़े लोग, प्रशासन के लोग, वो परिवार जिनके यहां घर थे सभी का मैं अभिनंदन करता हूं-PM