भारत की हरनाज कौर संधू बनीं मिस यूनिवर्स,21 साल बाद भारत की ब्यूटी क्वीन का दिखा जलवा।

नई दिल्ली…भारत की हरनाज कौर संधू बनीं मिस यूनिवर्स,21 साल बाद भारत की ब्यूटी क्वीन का दिखा जलवा।

भारत को 21 साल बाद मिला यह खिताब

चंडीगढ़ की रहने वाली हैं हरनाज

भारत की हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स बन गईं हैं. भारत ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का टाइटल जीता है. इससे पहले 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थीं।
मिस यूनिवर्स 2021 में भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इस प्रतियोगिता में भारत की बेटी हरनाज कौर संधू ने 70वें मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि इंडिया ने ये टाइटल 21 साल के लंबे समय के बाद जीता है. 

भारत ने तीसरी बार जीता मिस यूनिवर्स टाइटल
70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता सोमवार सुबह इजराइल के इलियट में आयोजित की कई. इस कॉम्पिटिशन में भारत की हरनाज कौर पहला मुकाम हासिल करके मिस यूनिवर्स 2021 बन गई हैं. हरनाज से पहले साल 2000 में यह टाइटल लारा दत्ता ने जीता था. भारत ने अब तीसरी बार यह टाइटल अपने नाम किया है. 
Sharvari Wagh पर आया Katrina Kaif के भाई का दिल? एक्ट्रेस को बताया ‘Pretty Cool’ 
टॉप 3 में रहीं हसीनाएं

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks