226.ललितपुर विधानसभा क्षेत्र: भाजपा व बसपा की रफ्तार से कांग्रेस गायब, समाजवादी पार्टी का आज तक नहीं खुला खाता , 2017 से भाजपा का कब्जा

226.ललितपुर विधानसभा क्षेत्र: भाजपा व बसपा की रफ्तार से कांग्रेस गायब, समाजवादी पार्टी का आज तक नहीं खुला खाता , 2017 से भाजपा का कब्जा

ललितपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के लिए अच्छा अनुभव नहीं रहा है l अभी तक ललितपुर सदर सीट पर समाजवादी पार्टी खाता नहीं खोल सकी है, जबकि बीजेपी बीएसपी कई बार जीत हासिल की है l इस सीट पर दलित और कुशवाहा समाज के सबसे ज्यादा वोट हैं l दोनों जातियों को मिलाकर एक लाख से ज्यादा वोट हैं l जो किसी भी राजनीतिक दल के प्रत्याशी की जीत का समीकरण तय करते हैं l कुशवाहा समाज के वोटों की संख्या ज्यादा होने के चलते हैं अभी तक ज्यादातर कुशवाहा विधायक हुए हैं l
विधानसभा क्षेत्र का इतिहास
ललितपुर विधानसभा सीट पर 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है l वहीं इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी राम रतन ने सपा के प्रत्याशी को 68255 मतों के भारी अंतर से हराया l इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राम रतन कुशवाहा 156942 मत प्राप्त हुए थे, जबकि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ज्योति सिंह को 115718 मत प्राप्त हुए थे l बहुजन समाज पार्टी को 115276 मत प्राप्त हुए थे l सपा और बसपा के बीच मतों में लगभग 500 वोटों का फर्क रहा l
इस सीट पर 2012 में बहुजन समाज पार्टी के रमेश प्रसाद कुशवाहा की जीत हुई थी l उन्हें 79797 मत प्राप्त हुए थे, जबकि समाजवादी पार्टी के चंद्र भूषण सिंह दूसरे नंबर पर थे l 2007 में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में इंजीनियर नाथूराम कुशवाहा की जीत हुई l उन्होंने समाजवादी पार्टी के भूपेंद्र सिंह बुंदेला को 19800 मतों से हराया l जबकि 2002 में कांग्रेस पार्टी के वीरेंद्र सिंह बुंदेला विजई रहे l उन्होंने समाजवादी पार्टी के तिलक यादव को हराया l 1996 में भाजपा प्रत्याशी के रूप में अरविंद कुमार जैन की जीत हुई l भाजपा को इस सीट पर 21 साल बाद दूसरी जीत मिली है l
जनता के जातीय आकंड़ा
ललितपुर विधानसभा सीट में 57 हजार अहिरवार, 62 हजार कुशवाहा वोट और 20 हजार वंशकार तथा 20 हजार हरिजन मतदाता है l मतलब कुशवाहा और हरिजन वोटों को मिलाकर 170000 वोट पिछड़े और दलित समाज के हैं जो किसी भी दल की जीत बड़ी भूमिका अदा करते है l

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks