एडेड महाविद्यालयों के ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में बढ़ीं 33 प्रतिशत सीटें – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – उन सैकड़ों छात्रों के लिए अच्छी खबर है, जो कटऑफ लिस्ट में नाम न आने के चलते ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में दाखिले से वंचित रह गए थे। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा ने महाविद्यालयों के भौतिक सत्यापन के बाद अलीगढ़ जिले के एडेड महाविद्यालयों में 33 प्रतिशत सीटें बढ़ाने की मांग मान ली है। अलीगढ़ के धर्म समाज महाविद्यालय, श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, टीकाराम कन्या महाविद्यालय और खैर के खुशीराम महाविद्यालय में सीटें बढ़ाई गई हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सीटें बढ़ाने की मांग के लिए कई दिनों तक प्रदर्शन किया था। प्राचार्यों के माध्यम से ज्ञापन भी भेजे थे।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री बलदेव चौधरी सीटू ने कहा कि सीटें बढ़ाने के फैसले का स्वागत है। जिले के सैकड़ों विद्यार्थियों को सीधे तौर पर इनका लाभ मिलेगा।
