
आज 250 जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जिले में आज 10 दिसंबर को 250 जोड़ों का सामूहिक विवाह होगा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सूबे के सभी जिलों में समारोह आयोजित किए जाएंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार ने जरूरतमंदों के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित कर रखी है। अब प्रदेश सरकार ने एक ही दिन में सूबे के सभी जिलों में इसके तहत आयोजन कराने का फैसला लिया है। जनपद में पहले यह आयोजन पांच दिसंबर को होना था। इस योजना में प्रति जोड़े 51 हजार रुपये खर्च होते हैं। इसमें 35 हजार रुपये कन्या के बैंक बचत खाते में जाते हैं। 10 हजार रुपये का सामान दिया जाता है। छह हजार रुपये भोजन व अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च होते हैं। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए कन्या के अभिभावक उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हों। विवाह के लिए कन्या की आयु 18 वर्ष एवं वर की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। आवेदन के साथ वर एवं कन्या के आधार कार्ड, आयु प्रमाण के लिए शैक्षिक प्रमाण पत्र, एससी व ओबीसी वर्ग के लाभार्थियों के लिए जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।