
तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह….
चालक-परिचालकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
एटा। तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत चौथे दिन यूपीएसआरटीसी बस स्टैंड के भवन में चालक-परिचालकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इसके अलावा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हेमचंद्र गौतम के निर्देशन में परिवहन विभाग के मुख्य हाॅल में सेव लाइफ
फाउंडेशन द्वारा एक फर्स्ट रेस्पोन्डर का आनलाइन प्रशिक्षण एवं डिफेंसिव ड्राइविंग ट्रेनिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया, साथ ही एलईडी स्क्रीन पर वीडियोग्राफी के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान यात्री मालकर अधिकारी अभिनव चौधरी द्वारा चालक-परिचालकों सहित जनसामान्य से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की एवं संभागीय निरीक्षक प्राविधिक अजय कुमार गुप्ता द्वारा किसी भी चालक को बिना वैध लाईसेंस अथवा बिना वैध प्रपत्रों के वाहन न चलाने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर विजय प्रताप सिंह प्रधान सहायक, अरविंद कुमार, श्रीमती ज्योति सिंह, हेमेंद्र बघेल, महेशचंद्र राजपूत, शैलेन्द्र सोनकर, राहुल मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।