समय से टीकाकरण कराएं व कोविड-19 अनुरूप व्यवहार अपनाएं : सीएमओ
एटा,07 दिसंबर 2021।

जनपद में तेजी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया जा सके । ऐसे में पात्र सभी लोगों को शीघ्र टीकाकरण करवा लेना चाहिए। इसके साथ ही कोविड-19 के अनुरूप व्यवहारों का पालन करना भी अति आवश्यक है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना का संक्रमण अभी धीमा जरूर पड़ गया है परंतु अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में बचाव के लिए टीकाकरण बेहद आवश्यक है। इसके साथ ही लोग सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी, मास्क, कोविड-19 के अनुरूप व्यवहारों का ध्यान नहीं रख रहे है । जो कि किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है। इसलिए उचित सामाजिक दूरी का पालन, मास्क का प्रयोग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना कर रखना याद रखें। साथ हीजिन लोगों ने अपना टीकाकरण करा लिया है। उनके लिए भी आवश्यक है कि कोविड-19 के अनुरूप व्यवहारों का पालन अवश्य करें।
सीएमओ ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएन्ट ओमिक्रोन ने देश विदेश में पाँव पसार रखा है। ऐसे में ओमिक्रोन जनपद में कदम न रखने पाए इसके लिए जनपदवासी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करके अपना बचाव कर सकते हैं। अभी नए वेरिएंट के बारे में ज्यादा पुख्ता जानकारी नहीं ज्ञात है। परंतु यह निश्चित है कोरोना संक्रामक रोग से बचने के लिए सबसे कारगर है कि सामाजिक दूरी का पालन करें, मास्क का प्रयोग करें। इसके साथ ही अफवाहों से बचें व शीघ्र अपना टीकाकरण करवाएं।
सीएमओ ने बताया कि थकान, सिर दर्द, शरीर में दर्द आदि को हल्के में न लें। नए वेरिएंट से संक्रमण होने पर मरीजों में सबसे ज्यादा थकान, शरीर में दर्द और सिर दर्द देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही कुछ मरीजों में कमजोरी की भी शिकायत सामने आई है। जरूरी नहीं है कि किसी मरीज को संक्रमण होने पर मरीज के सूंघने की क्षमता खत्म हो, स्वाद न आए या तेज बुखार हो।