“परिवार से बिछड़े मासूम का एक बार फिर खाकी बनी सहारा।”

एटा~ थाना निधौली कलां पुलिस द्वारा अपने परिवार से बिछड़े हुए एक चार वर्षीय मासूम को काफी प्रयास के बाद सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को किया सुपुर्द। आज दिनांक 06.12.2021 को थाना निधौली कलाँ पर सूचना प्राप्त हुई कि एक बच्चा अर्पित पुत्र जयवीर निवासी डूडरा थाना हसायन जनपद हाथरस उम्र करीब 4 वर्ष जोकि अपनी बुआ शीतल पत्नी राजकुमार निवासी गगनपुरी कस्बा व थाना निधौली कलाँ जनपद एटा की शादी में साथ आया था। जोकि भटककर कस्बा निधौली कलाँ में कहीं खो गया है। इस सूचना पर थाना निधौली कलां पुलिस द्वारा काफी प्रयास के बाद गुम हुए मासूम बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य की परिवारवालों तथा आमजन द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई।