
बिजली निगम के बकाएदारों की सूची होगी चस्पा – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – बिजली निगम ने बकायदारों से राजस्व वसूली का नया तरीका अख्तियार किया है। 50 हजार के ऊपर के बकाएदारों को सूचीबद्ध कर अब इनके नाम को सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया जाएगा। विभाग का यह नया पैंतरा कितना कारगर साबित होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा? फिलहाल विभाग बकायदारों की सूची तैयार करने में जुट गया है। अधीक्षण अभियंता धर्मेद्र सारस्वत ने कहा कि राजस्व वसूली को नया प्लान बनाया गया है। इस प्लान के तहत बकाएदारों की सूची बिजली घर, ब्लाक मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, चौराहों और पंचायत घर पर चस्पा किए जाएंगे।