मतदाता होना लोकतंत्र की सार्थकता – रघुनंदन।

मतदाता होना लोकतंत्र की सार्थकता – रघुनंदन।

युवाओं ने ली शपथ।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

एटा 6 दिसंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप के तहत शीतलपुर विकासखंड के ग्राम गिरोला स्थित आदर्श जनता इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं छात्रों एवं छात्राओं को जहां 18 वर्ष की उम्र पूर्ण होने पर मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया गया एवं जाति धर्म तथा प्रलोभन से ऊपर उठकर स्वतंत्र और सशक्त प्रतिनिधि चुनने के लिए अपने वोट के सही प्रयोग का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारत निर्वाचन आयोग की ओर से आयोजित स्वीअभियान के ब्रांड एंबेस्डर डॉ.प्रदीप रघुनंदन ने कहा कि लोकतंत्र की सार्थकता के लिए हम सब का मतदाता होना बेहद जरूरी है क्योंकि अगर हम एक जिम्मेदार और एक स्वच्छ सरकार निर्मित करना चाहते हैं , बनाना चाहते हैं तो यह आवश्यक है कि हम अपने वोट का प्रयोग करें और वोट का प्रयोग करने से लिए करने के लिए आवश्यक है कि हम मतदाता हो। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जागरूकता कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत फॉर्म नंबर 6 भरकर आप मतदाता बन सकते हैं इसी तरह अगर मतदाता सूची में नाम गलत अंकित है या फिर आप का पता ठीक नहीं है या आप आप्रवासी नागरिक हैं और मतदाता होना चाहते हैं तो आप छह सात आठ आदि विभिन्न फॉर्म को भर कर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निर्वाचन विभाग की टीमें प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर गांव गांव शहर शहर पहुंच रही है जहां पहुंचकर आप अपने आप को मतदाता सूची में शामिल कर सकते हैं और हम सब प्रबुद्ध लोगों की यह जिम्मेदारी भी है कि हम अपने घर में अपने गांव में अपने समाज में जहां भी व्यक्ति जो मतदाता नहीं है उसे जागरूक करें उसे जानकारी दें और मतदाता होने के लिए प्रेरित करें ताकि सत्l प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके और यही निर्वाचन आयोग का लक्ष्य भी है।
इस अवसर पर जय वीर सिंह यादव प्रियंका यादव गौरी शर्मा रामनिवास यादव डॉ मनोज शर्मा सहित विद्यालय के शिक्षक छात्र छात्राएं एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे l कार्यक्रम में समस्त युवाओं को मतदाता बनने के लिए शपथ दिलाई गई।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks