
कासगंज।तुलसी खुसरो साहित्य संगम मंच पटियाली ,कासगंज द्वारा आयोजित किये जा रहे फेसबुक लाइव काव्यपाठ के पांच सौ एपीसोड पूर्ण होने पर मंच के संस्थापक ओजकवि व गज़लकार शरदकांत मिश्र लंकेश के संयोजन में गुरु द्रोण एवं हिन्दी खड़ी बोली के आदि कवि अमीर खुसरो की नगरी पटियाली में सम्पन्न हुआ विराट कवि सम्मेलन।