
मतदाता सूची में नाम दर्ज को आखिरी दिन बूथों पर उमड़ी भीड़ – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – नए मतदाता बनने में लोगों में खूब उत्साह देखने को मिला। पांच दिसंबर को आखिरी दिन तक वोटर आईडी कार्ड बनवाने, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने व संशोधन के लिए लोगों ने फार्म भरे। जनपद में अब तक 118300 लाख से अधिक नए मतदाता जुड़े हैं। इसका फाइनल प्रकाश जल्द होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि महिलाओं, युवतियों ने वोट का महत्व समझते हुए पंजीकरण कराया और आकड़ा एक ला्न को पार कर गया। अपील की है कि वोटर आईडी कार्ड बनवाने के साथ सभी अपने मत का भी प्रयोग करें।जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि भारत निर्वाचन आायोग ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान की तिथि 30 नवंबर से बढ़ाकर 5 दिसंबर किया था, जिससे छूटे हुए लोगों को मौका मिला। हमारी टीम के बीएलओ सदस्य जिन्होंने पूरी मेहनत से कार्य किया। सैकड़ों छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ने, योग्य वयस्कों को ढूंढने एवं वोटर्स को चिन्हित करने में सफल हो सके हैं। 1.18 लाख से अधिक नए मतदाता जिले में बढ़े हैं। युवा, युवतियां व महिलाएं जिन्होंने पहली बार मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया है वह लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी आहुति जरूर डालें।