
जहर खुराना ने चूड़ी व्यापारी को बनाया शिकार, मोबाइल किया पार – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जिला संभल के थाना नवादा के गांव सराय करीम निवासी रफीक पुत्र मोहम्मद अली जोधपुर में चूड़ी का कारोबार करता है वह शनिवार की शाम रोडवेज बस में बैठकर अलीगढ़ के लिए आ रहा था तभी रास्ते में जहर खुराना ने उसे अपना शिकार बना लिया और उसका मोबाइल पार कर ले गए। अलीगढ़ सरसोल रोडवेज बस अड्डे पर बस रोकने पर पता चला कि एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में बस में पड़ा हुआ है। तुरंत बस के कंडक्टर ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने अचेत अवस्था में पड़े युवक को जिला मलखान सिंह अस्पताल पहुंचाया। उसके पास मिले बैक को सुरक्षित रख लिया। युवक की जेब से मिले कागजों के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दे दी सूचना मिलते ही रविवार की सुबह परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए पुलिस ने रफीक के बैग को परिजनों को सौंप दिया। बैग में व्यापारी के 2 लाख 65 हजार सो रुपए थे जो सुरक्षित बच गए। बैग में रुपए सुरक्षित होने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।