
तोछीगढ़ में मनाया गया मृदा दिवस – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – इगलास विश्व मृदा दिवस पर परोपकार सामाजिक सेवा संस्था की ओर से गांव तोछीगढ़ में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जागरूक किसानों ने मृदा संरक्षण पर विचार रखे।किसान रामबाला सिंह ने कहा कि देशी खाद की जगह रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से भी भूमि बंजर होती जा रही है। किसान रामवीर सिंह ने गौ मूत्र, धतूरा, नीम की पत्तियां, लाल मिर्च, लहसुन व तुतिया के प्रयोग से निराश्रित पशुओं की रोकथाम की अपील की। जतन चौधरी ने कहा कि विश्व मृदा दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को मिट्टी के महत्व से जागरूक करना हैं। कीटनाशक, रासायनिक खाद का उपयोग किया जा रहा है, जिससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम हो रही है। जैविक गुण खत्म हो रहे हैं। किसान सुरंजन सिंह का स्वाफा बांधकर स्वागत किया। इस मौके पर राजवीर सिंह, सियाराम सिंह, वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, गुलवीर सिंह, भूरा सिंह, मुन्ना सिंह, हरेंद्र सिंह, रमेश ठेनुआं, चित्तर सिंह, नूतेश ठैनुआं, नेत्रपाल सिंह, बनी सिंह, बनवारी सिंह, बाबू खां आदि थे।