
शहर को नौ सेक्टर में बांटा, संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – प्रशासन ने छह दिसंबर को लेकर जिले भर मे अलर्ट जारी कर दिया है। शहर को नौ सेक्टरों में बांटकर सेक्टर स्कीम लागू की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ठोस इंतजाम किए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी की जा रही है। मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी एक दिन पहले से ड्यूटी संभालेंगे। बिना अनुमति जुलूस व धरना प्रदर्शन पर रोक रहेगी।एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि छह दिसंबर को लेकरक पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। शहर के सभी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती की व्यवस्था की गई है। बिना अनुमति कोई कार्यक्रम करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शहर को नौ सेक्टरों में बांटा गया है। हर सेक्टर में एक मजिस्ट्रेट व पुलिस अफसर की तैनाती हुई है। अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे और निगरानी रखेंगे।