
एएमयू डिस्टेंस सेंटर देगी अप्रेंटिसशिप एंबेडेड की डिग्री – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – अमुवि का सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजूकेशन अब बीए व बीकॉम में ‘अप्रेंटिसशिप एंबेडेड’ डिग्री प्रदान करेगा। परिणाम आधारित शिक्षा और रोजगार की दक्षता बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप डिस्टेंस एजूकेशन बीए व बीकॉम में ‘अप्रेंटिसशिप एंबेडेड’ डिग्री प्रदान करेगा, जिसमें कारपोरेट संगठनों में इंटर्नशिप और औद्योगिक प्रशिक्षण शामिल होंगे। एजूकेशन के निदेशक प्रो. मोहम्मद नफीस अहमद अंसारी ने बताया कि इंटर्नशिप एंबेडेड बीए व बीकॉम पाठ्यक्रम केवल सिद्धांत तक सीमित नहीं होंगे, बल्कि कॅरियर निर्माण के लिए महत्वपूर्ण व्यावहारिक और अनुभवात्मक घटकों पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रशिक्षण, ऑफलाइन प्रशिक्षण और स्थापित कारपोरेट संगठनों के साथ जॉब प्रशिक्षण शामिल होगा। पाठ्यक्रम पूरा करने पर छात्रों को नियोक्ताओं से नौकरी के अनुभव पत्रों के साथ एएमयू की डिग्री प्रदान की जाएगी। राज्यों के न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार छात्रों को उनके जॉब प्रशिक्षण के दौरान नियोक्ताओं द्वारा मासिक वजीफा भी दिया जाएगा।