
आईसीएआई चुनाव, 139 मतदाताओं ने किया मतदान – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – आयकर कार्यालय मैरिस रोड पर कल दि इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) के सदस्यों चुनाव हुआ। रात आठ बजे तक चले मतदान में 57 फीसदी पोलिंग हुई। आयकर अधिकारी अंजनेश मित्तल को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया था।निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतपेटियों को सील कर दिल्ली मुख्यालय भेजा गया। 243 में से 139 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दि अलीगढ़ इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट के चेयरमैन राजीव वार्ष्णेय ने बताया है कि इस चुनाव में सीए मतदाताओं को दो बैलेट पेपर दिए गए। सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ और रात आठ बजे तक चला। सीए मतदाताओं को आइसीएआइ सेंट्रल कॉउंसिल के लिए सेंट्रल रीजन से 6 सदस्यों व रीजनल कॉउन्सिल के लिए 12 सदस्य के लिए वोट डाले गए। सभी सदस्यों को पहचान पत्र दिखाकर ही मतदान केंद्र पर प्रवेश की अनुमति दी गई।