
कासगंज।चुनावी रंजिश में नवयुवक की गोली मारकर कर हत्या! गुस्साए लोगों ने थाना घेरा, भारी पुलिस बल तैनात
थाना अमां पुर के गाँव देवपुर में उस समय हडकंप मच गया जब मौजूदा प्रधान के भाई को नाम जद लोगों ने गोली मारकर दी, गम्भीर रूप से घायल को अमापुर स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहाँ से गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल कासगंज भेजा गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, मृतक यशवीर पुत्र रमन पाल सिंह 20 वर्ष, ग्राम प्रधान राम कुमार का भाई बताया जाता है, घटना के पीछे चुनावी रंजिश बताई जाती है, घटना के बाद क्षुब्ध ग्रामीणों ने थाना अमापुर का घेराव कर लिया ग्रामीणों का कहना था कि नामजद लोग बार बार धमकी दे रहे थे जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस ने उसे गम्भीरता से नहीं लिया, घेराव की सूचना पर, एसडीएम सहावर रमाकांत वर्मा एवं सीओ सहावर शैलेन्द्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए और सड़क का जाम खुलवाया!